Rekha mishra

Add To collaction

लेखनी कहानी -26-Dec-2021

प्रिय डायरी 

26/12/2021 
                आज के दिन थोड़ी थकान रही क्यूंकि कल क्रिसमस पार्टी थी तो थोड़ा थकान भरा दिन रहा थोड़ा देर से उठे हर काम देर से हुआ पर अच्छा समय बीत रहा है हम बात कर रहे थे मई की तब मई के अंत में हम सभी ने चित्तौड़गढ़ जाने का प्लान किया, इस बार लॉक डाउन की मेहरबानी से में पूरे महीने अपने घर रह पाई मई के अंत में मेरे पति लेने आगए तो हम सभी चित्तौड़गढ़ घूमने गए काफी अच्छा था काफी समय से प्लान करने के बाद हम वहां पहुँच ही गए। काफी शानदार जगह थी आज भी इतना सम्भाला हुआ है तो पुराने समय में बात ही कुछ ओर होगी। लेकिन जो चीज मुझे देखनी वो था वो कुंड जहाँ  रानियों ने जौहर किया पर वहाँ अब एक बगीचा बना दिया गया है तो ये थोड़ा तकलीफ देह था। बाकी सब अच्छा था वहाँ का एक काफी अच्छा होटल पद्मावती जहाँ हम रुके। मेरी राय में सभी को वहाँ जाना चाहिए। चलो अब कल मिलते है ओर किस्सों के साथ 
                  तुम्हारी rekj

   13
3 Comments

Seema Priyadarshini sahay

29-Dec-2021 06:19 PM

अच्छी जानकारी दी मैम आपने

Reply

fiza Tanvi

27-Dec-2021 06:52 AM

Good

Reply

Abhinav ji

26-Dec-2021 11:20 PM

Nice

Reply